How To Get Railway Pass Concession Online: बिकालांग के लिए रेलवे पास कैसे आवेदन करे 2025

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक नई पोस्ट में हम विकलांग व्यक्तियों के हेतु ट्रेन में सफर करने के लिए उनके पास बनाने के बारे में जाने वाले हैं। तो अगर आपको भी इसकी किसी प्रकार की जरूरत है या फिर आपके आसपास किसी व्यक्ति को इसकी जरूरत है। तो आप उसकी मदद जरूर करें तो लिए आप जानते हैं कि किस प्रकार से आप विकलांग के लिए पास बना सकते हैं। तो तो आपको बता दे कि भारतीय रेलवे ने सभी विकलांग व्यक्तियों के लिए एक विशेष प्रकार की सुविधा को जारी किया है जिसे रेलवे पास के नाम से जाना जाता है यह पास सभी विकलांग यात्रियों को रेल यात्रा में एक विशेष प्रकार की छूट और सुविधा प्रदान करती है। और इस सेवा का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी विकलांग व्यक्तियों के लिए रेल यात्रा को बहुत ही आसान और आरामदायक बनाया जाए 2025 तक भारतीय रेलवे इस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को और ज्यादा सरल और उपयोग करने वाले व्यक्तियों के प्रति अनुकूल बनाने की योजना बना रही है। इससे सभी विकलांग व्यक्तियों को घर बैठे ही आसानी से पास के लिए आवेदन करने में बहुत ही मदद मिलेगी।

आखिर क्या होता है विकलांग रेलवे पास

तो आपको बता देगी विकलांग रेलवे पास एक विशेष प्रकार का रेलवे पास होता है। जो सभी विकलांग व्यक्तियों को रेल यात्रा में छूट प्रदान और विशेष सुविधाएं देता है या पास विकलांग व्यक्तियों को सम्मान और समानता के पात्र करने में सहायता करता है। और उनकी यात्रा को बहुत ही आरामदायक बनता है इसके होने से टी टी भी अधिक परेशान नहीं करता है।

विकलांग रेलवे पास की आवश्यक विशेषताएं और जानकारियां

  • रेलवे विभाग के मुताबिक 40% या उससे अधिक विकलांग वाले व्यक्ति ही इसके पात्र माने जाएंगे
  • अगर आपका विकलांग रेलवे पास बन जाता है।तो आपको किराए में 50% से लेकर 75% तक की छूट देखने को मिलेगी।
  • अगर आपका एक बार विकलांग रेलवे पास बन जाता है तो उसकी वैधता एक वर्ष या 5 वर्ष तक की सीमित होती है।
  • अगर आपके पास विकलांग रेलवे पास है तो आप अपनी सहायक के तौर पर एक यात्री को भी साथ में रख सकते हैं।
  • विकलांग रेलवे पास वालों को विशेष आरक्षण कोटा ही मिलता है।
  • विकलांग रेलवे पास वालों को व्हीलचेयर सुविधा और रैंप विशेष प्रकार का शौचालय भी उपलब्ध कराया जाता है।
  • विकलांग रेलवे पास के लिए वर्ष 2025 में इसका ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को बहुत ही सरल किया जाएगा।
  • जब आप अपना विकलांग रेलवे पास बनाएंगे तो आपको दस्तावेज के तौर पर प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की फोटो काफी और आपके फोटो की आवश्यकता होगी।

विकलांग रेलवे पास के लिए आवश्यक पात्रता

  • तो अगर आप विकलांग रेलवे पास के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदक को कम से कम 40% तक विकलांग होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी।
  • विकलांग व्यक्तियों को किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी अस्पताल या संस्थाओं से जारी किया गया होना चाहिए तभी आप रेलवे पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक के पास उसका अवैध आधार कार्ड होना चाहिए।
  • और सबसे मुख्य बात यह है कि आवेदक भारत का एक मूल नागरिक होना चाहिए।

विकलांग रेलवे पास हेतु उनके प्रकार

तो विकलांग रेलवे पास मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं।

  • पहले होता है 1 वर्षीय पास यह पास एक वर्ष के लिए वेद होता है और इसे हर साल नवीनीकृत करना पड़ता है अगर आप 1 साल के बाद इसका नवीनीकृत नहीं करेंगे तो इसका मन नही होगा।
  • दूसरे नंबर पर है 5 वर्षीय पास यह पास 5 वर्ष के लिए बेड होता है और इसे 5 साल तक आप इस्तेमाल कर सकते हैं फिर 5 साल बाद आपको इसका नवीनीकृत करना पड़ेगा।

विकलांग रेलवे पास के मुख्य लाभ क्या है

  • तो अगर आपके पास विकलांग रेलवे पास मौजूद है तो किराए में छठ के तौर पर आपको 50% से लेकर 75% तक छूट देखने को मिलेगी।
  • आपको रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में व्हीलचेयर रैंप विशेष शौचालय और अन्य सुलभ सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • आप अपनी सहायक यात्री के साथ भी यात्रा कर सकते हैं जिसे भी छूट का लाभ मिलता है क्योंकि वह आपके साथ है।
  • रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करना होग सभी विकलांग यात्रियों के लिए विशेष आरक्षण कोटा उपलब्ध है आरक्षण कोटा उपलब्ध है।
  • विकलांग व्यक्तियों को प्राथमिक सीट प्रदान की जाती है

आपकी ध्यान देने हेतु योग्य बातें

  • अपने पास की वैधता की अवधि का मुख्य रूप से ध्यान रखना और समय-समय पर नवीनीकरण करते रहना चाहिए।
  • अपने पास का दुरुपयोग ना करें यह केवल कार्य धारक के व्यक्तिगत उपयोग के लिए ही बनाया जाता है।
  • जब आप यात्रा कर रहे होते हैं तो उसके दौरान अपने साथ मूल विकलांगता प्रमाण पत्र रखें।
  • अगर आपको यात्रा के दौरान कोई समस्या होती है या फिर कोई आपको परेशान करता है। तो आप रेलवे हेल्पलाइन या विकलांग सहायता केंद्र से संपर्क कर सकते हैं ।

विकलांग रेलवे पास हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • विकलांग रेलवे पास बनाने हेतु सबसे पहले आपको भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा अगर आप नए उपयोगकर्ता हैं तो पहले आपको खाता बनाना होगा।
  • अब अगले चरण में आपको अपने उपयोगकर्ता के नाम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
  • अब आपके सामने विकलांग रेलवे पास का आवेदन फार्म खुल जाएगा अब उसे पूरी तरह से पढ़ कर भर लें
  • फॉर्म भरने के बाद अपने दस्तावेज को उसमें अपलोड कर दे अपलोड करने के लिए आपका प्रमाण पत्र आधार कार्ड और वर्तमान समय का पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा।
  • अब आपके छोटे शुल्क का आवेदन ऑनलाइन भुगतान करना होगा
  • आवेदन जमा करने के बाद एक पर्वतीय संख्या प्राप्त होगा जिसे आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक रखना होगा।

FAQs अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  • क्या विकलांग रेलवे पास सभी ट्रेनों में मान्य होता है?
  • क्या विकलांग रेलवे पास का उपयोग करके ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है?
  • अगर मेरी विकलांगता 40% से कम है तो क्या मैं इस पास के लिए योग्य हु?
  • अपनी सहायक के लिए कितने व्यक्ति को ले जा सकता हूं?
  • पास खो जाने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

Leave a Comment